ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता मे पार्षदों की पहली बैठक संपन्न
विकास कार्य के लिए हर संभव तत्पर रहने का दिया आश्वाशन
नाहन (हिमाचलवार्ता)। नगर परिषद पावटा साहिब मे 13 वार्डों के पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की। यह बैठक चुनाव के बाद पहली बैठक थी जिसमे पावटा साहिब के आगामी विकास की योजनाएं बनाई गयी।
साथ ही 2020-2021 के बजट का प्रस्ताव रखा गया। इसी बीच स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर उर्जा मंत्री के पास आये , तथा ऊर्जा मंत्री ने समाधान का आश्ववासन दिया।
इसी के साथ नगर पालिका परिषद एस एस नेगी, प्रेजिडेंट निर्मल कौर तथा वाइज प्रेजिडेंट ओमप्रकाश कटारिया भी मौजूद रहे। वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि इस कि सभी पार्षदों की विकास कार्य के लिए राय ली गयी है। साथ ही उन्होंने बताया नगर परिषद के प्रत्येक विकास कार्य के लिए वो तत्पर रहेंगे।
उन्होंने बांगरण पुल को लेकर कहा कि पुल के निर्माण कार्य मे समय अधिक लगता है अचानक ये कार्य नही हो सकते। इसी बीच उन्होंने बताया कि पुरुवाला से प्रथम चरण खोदरी माजरी तक की सड़क का रिकॉर्ड विश्व बैंक मे दर्ज है और उसका सर्वेक्षण भी आरम्भ हो गया है।
इसके पश्चात द्वितीय चरण मे बांगरण से पुरुवाला तक बनाई गयी सड़क को भी विश्व बैंक मे दर्ज किया जाएगा। जैसे ही इसके एस्टीमेट बनेंगे इसमें भी टेंडर लगवा दिए जाएंगे। विकास कार्य सुचारू रूप से चलाए जाएंगे। जिसके प्रति ऊर्जा मंत्री सहित सभी पार्षद भी सदैव उपलब्ध रहेंगे।