नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई के अंतर्गत बालिकोटि पंचायत का 28 वर्षीय युवक अचानक ही लापता हो गया है। वहीँ, युवक के परिजनों ने प्रशासन सहित लोगों से भी बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। इसके अलावा परिजनों ने युवक की गुमशुदकी की रिपोर्ट भी पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बाली गांव निवासी बाबूराम पुत्र बहादुर सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई गोविन्द 2 फरवरी को अचानक ही गायब हो गया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि गोविंद को अपने स्तर पर ढूंढने की उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की रिश्तेदार और आसपास के लोगों से भी उसके बारे में पूछताछ की गई परंतु कहीं से भी सफलता हाथ नहीं लगी।
पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि गोविंद नशे का आदि भी है तथा वह बिना किसी को बताए घर से इधर-उधर चला जाता था तथा 5-10 दिन बाद घर लौटता था। इस बार उसका भाई 2 फरवरी से गायब है व अब तक नहीं लौटा। बाबूराम सहित युवक के परिजनों ने लोगों और प्रशासन से गोविंद को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।