नाहन (हिमाचलवार्ता)। -सेवा को परम धर्म मानते हुए मनमीत सिंह खालसा ने पीएससी सगड़ाह में बतौर चिकित्सक ज्वाइन किया है। मनमीत सिंह की जमा दो तक की शिक्षा कार्मेल कन्वेंट स्कूल नाहन में हुई है। एमबीबीएस की शिक्षा उन्होंने आईजीएमसी शिमला से प्राप्त की। मनमीत सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही एक चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह प्रोफेशन चुना और सेवा के लिए ग्रामीण क्षेत्र चुना।
गौरतलब हो कि ज्वाइनिंग से पहले ही मनमीत सिंह ने विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग देने के लिए आग्रह किया था। मगर उनकी पोस्टिंग पीएचसी कोलर में हुई। इसके बाद तकनीकी कारणों से पीएचसी कोलर में उनकी पोस्टिंग टल गई। विभाग द्वारा बाद में उन्हें दूरदराज क्षेत्र सगड़ाह में पोस्टिंग दी गई। मनमीत सिंह के पिता दलबीर सिंह खालसा कार्मेल कान्वेंट स्कूल नाहन में कार्यरत है।
स्कूल में नौकरी के साथ साथ वह समाज सेवा के कार्य में भी पीछे नहीं रहते हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता के साथ-साथ गरीब बच्चों की सहायता करने के लिए भी तैयार रहते हैं। मनमीत सिंह ने बताया कि समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने पिता दलबीर सिंह खालसा से मिली। उनके माता-पिता का उनकी इस उपलब्धि में विशेष योगदान रहा है।