नाहन (हिमाचलवार्ता)। पूर्व में अधीक्षक ग्रेड 2 रही सुषमा परमार का अचानक निधन होने से जिला सिरमौर के गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला सिरमौर के गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार के सभी सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। आकाश विश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि समस्त गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग जिला सिरमौर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।
आकाश विश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सिरमौर रविंद्र सिंह, महासचिव ताराचंद, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र सूरी, प्रकाश चंद, नरेश कुमार, रजनीश शर्मा, मुकेश कुमार, नागेश स्नेह, चंद्रकला, बबीता, अर्चना, दीपक गर्ग, अध्यक्ष नाहन राम राज चौहान, अध्यक्ष पौंटा साहिब अशोक राणा, अध्यक्ष खंड शिलाई रमेश ठाकुर, अध्यक्ष खंड राजगढ़ आशीष, अध्यक्ष खंड सराहा, सुरेंद्र महासचिव खंड ददाहू एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा के लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।