जूनियर और सब जूनियर में भी सिरमौर की जमी धाक
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में आयोजित हुई 26 वीं राज्य स्तरीय राइफल पिस्टल तथा शॉट गन शूटिंग चैंपियनशिप में सिरमौर ने बाजी मारी है। जुड्डा के जोहड़ शूटिंग रेंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 150 शूटरों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश राइफल शूटिंग एसोसिएशन के द्वारा करवाया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल तथा विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुरेश कश्यप ने शिरकत करी थी।
इस प्रतियोगिता में 15 फरवरी को मैच ड्रॉ हो गया था। बाद में हुए टाइ मैच में नाहन के नितिन चौहान ने ट्रैप शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। पॉइंट टू सब जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में हरिपुर खोल के वरुण ने ब्रॉन्ज मेडल जबकि जय वीर ने गोल्ड तथा अरव में सिल्वर मेडल हासिल किया।
गौरतलब हो कि नितिन चौहान इससे पहले भी कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ सिरमौर का नाम रोशन कर चुके हैं। वही, डॉक्टर सैजल ने नाहन में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाए जाने का भी आश्वासन दिया है।