सिरमौर युवा कांग्रेस ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर युवा कांग्रेस की इकाई नाहन कांग्रेस द्वारा पेट्रोल डीज़ल गैस व सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर हिमाचल युवा कांग्रेस के राज्यस्तरीय आह्वान पर जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर व नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिल खान के नेतृत्व में नाहन डीसी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नाहन में बढ़ती महंगाई व तेल की बढ़ती कीमतों तथा सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की गई ओर डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीज़ल व सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर आम आदमी का खून चूस रही है।
तेल कीमतों में लगातार वृद्धि होने से महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल की कीमत 90-100 रुपये तक हो गई लेकिन केंद्र सरकार बिल्कुल भी इस तरफ ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जंहा लोगो के धंधे, व्यवसाय व नौकरियां चौपट हो गई। वही आम लोगो पर तेल की कीमतें बढ़ने से महंगाई का बोझ भी बढ़ रहा है।
कोरोना काल मे सरकार को जंहा लोगो को राहत देनी चाहिए इसके विपरीत केंद्र सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डालकर पैसा लूट रही है। जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि पिछले लगातार काफी समय से तेल कीमतों व सिलेंडर की कीमतों में हर दिन इज़ाफ़ा हो रहा है ओर पेट्रोल के दाम देश की राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए है। लेकिन सरकार की नाकामी के चलते देश की जनता को महंगाई की मार भुगतनी पड़ रही है।
ओपी ठाकुर कहा कि पूर्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार में 2013-14 में पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। उस समय भी पेट्रॉल की कीमतें 75-80 रुपये व डीज़ल की 60-65 रुपये के बीच थी। जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे की कीमतों में लगातार गिरावट रही है और वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 40 से 50 डॉलर प्रति बैरल तक है। लेकिन बावजूद उसके पेट्रॉल डीज़ल बराबर होकर 90 से 100 रुपये तक पहुंच गया है और सरकार ने देश की आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को उठाने वाले कार्यकर्ताओं व किसानों को भी देशद्रोही की संज्ञा इस सरकार में दी जा रही है जो कि सरकार घटिया मानसिकता व सोच को दर्शाता है।
नाहन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साहिल ने कहा कि एक तरफ तो जनता पर पिछले 1 वर्ष से कोरोना के चलते लोगों के कार्यो, धंधों व व्यवसाय में बहुत भारी गिरावट आई है। जिसके चलते लोगों की आजीविका वे साधन घटने के कारण उनके जीवन यापन व रहन सहन पर भी फ़र्क पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ़ सरकार कमरतोड़ महंगाई से जनता की दुखती रग पर हाथ फेरकर लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता को त्रस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है ताकि सरकार सोई हुई नींद से जागे ओर आम आदमी को राहत प्रदान करें। लेकिन अगर सरकार तेल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित नहीं कर पाती है तो युवा कांग्रेस जनता के बीच जाकर सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन खड़ा करेगी।