नाहन (हिमाचलवार्ता)। –पांवटा साहिब में एनएसयूआई द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर व जिला सिरमौर अध्यक्ष विपुल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर किया साथ ही प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार है।
प्रदेश में पिछले 15 दिनों में 5 से 7 के बीच बलात्कार व छेड़छाड़ के मामले सामने आए है जिसको सरकार दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि अगले कुछ दिनों में प्रदेश सरकार एनएसयूआई की मांगों को नही मानेगी तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने पांवटा साहिब के छात्रों की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष रखी।
उन्होंने मांग की है कि पाँवटा साहिब में पुस्तकालय को खोला जाएं, जिससे आम छात्रों को भी सुविधा मिल सके। इसके अलावा NSUI ने पांवटा साहिब में छात्रावास खोलने की सरकार से मांग की है। विपुल शर्मा ने कहा कि पांवटा साहिब कॉलेज में बस काउंटर खोला जाए तथा आने जाने के लिए अतिरिक्त बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं, छात्रों के लिए बस किराया कम किया जाए।
पांवटा साहिब कॉलेज में छात्र विभिन्न दूरदराज क्षेत्रो से पढ़ाई करने आते है तथा भारी भरकम किराया देना होता है ऐसे में आम परिवार के छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से छात्रों की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है और कहा यदि शीघ्र प्रदेश सरकार छात्रों की मांगों को नही मानती तो एनएसयूआई सम्पूर्ण जिला में आंदोलन करेगी।
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शेनवाज, विश्वविद्धयालय उपाध्यक्ष रजत भारद्वाज, जिला महासचिव अंकुर चौहान, जिला सचिव सचिन, सचिव विक्रम शर्मा , सचिव अजय चौहान, सिद्धार्थ, केम्पस अध्यक्ष निखिल शर्मा, भरली कॉलेज अध्यक्ष नीतीश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।