नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर एनएसयूआई की नवनियुक्त कार्यकारिणी गठित की गई है। जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमे शुभम शर्मा, शुभम तोमर व राहुल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा अंकुर ठुंडूं, अजय चौहान, अखिल चौहान, यशपाल, विन्द्र, सचिन ठाकुर, राहुल रिंटा, विश्वराज कंवर को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है।
लड़कियों में एनएसयूआई जिला महासचिव का पद नेहा, मनीषा(रोशनी), प्रीति को दिया गया है तथा जिला सचिव पर सचिन शर्मा, विक्रम शर्मा, विनोद ठाकुर, पंकज तोमर, किशन, नितिन चौहान, निखिलेश चौहान, सूरज भंडारी, सिद्धार्थ, रणदीप चौहान, बसन्त सिंगटा, अनिकेत ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि ये नियुक्तियां हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर व प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने दी है। जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने जिला कमेटी के लिए सभी शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जताया तथा कहा कि जिला कमेटी के सभी सदस्यों को शीघ्र जिला के विभिन्न कॉलेजो के प्रभार दिए जाएंगे तथा जिला भर में छात्रों से सम्भन्धित समस्याओं के लिए एनएसयूआई लड़ाई लड़ेगी।