रेणुका जी (हिमाचल वार्ता)। जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह की पंचायत खूड़ द्राविल मेेंं सिंचाई टैंक पर ही बना डाला मकान, लेकिन विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान। सरकारी दावों की पोल खोलने वाला यह हैरतअंगेज मामला संगड़ाह विकास खण्ड की पंचायत खूड़ द्राविल से जुड़ा है जहां वर्ष 20-12-13 में मनरेगा योजना के तहत सिंचाई टैंक बनाया गया था और 2021 में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा इस टैंक के ऊपर मकान का निर्माण किया गया। जबकि इसकी शिकायत समय रहते विकास खण्ड अधिकारी संगड़ाह व पंचायत सचिव खूड़ द्राविल को की गई थी लेकिन समय रहते किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की और सिंचाई टैंक पर मकान बन गया। यदि सरकार की योजनाओं को इसी तरह कुछ प्रभावी लोगों द्वारा अपनी नीजि सम्पति बनाने का कार्य जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जिला सिरमौर में आम जनता की भलाई के लिए बनाए जा रहे सरकारी भवनों व सिंचाई टैंक ढूूंढ कर भी नहीं मिलेगे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9