नाहन में जेबीटी प्रशिक्षुओ की रोष रैली, एक सूत्रीय मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन….
जेबीटी प्रशिक्षुओं के समर्थन में न्यायालय में जवाब दे- प्रशिक्षु
नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सैकड़ों जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर रैली निकाली। जिसके बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं ने डीसी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। दरसल, जेबीटी प्रशिक्षुओं की मांग है कि प्रदेश में बीएड धारकों को जेबीटी के समक्ष ना समझा जाए यदि बीएड धारको को जेबीटी के लिए पात्र माना जाता हैं तो जेबीटी की डिग्री प्राप्त कर चुके सैकड़ों छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक जाती है।
लिहाजा, बीएड को जेबीटी व डीएलएड के साथ कंपेयर ना किया जाए। प्रशिक्षुओं ने बताया कि बीएड धारकों की भर्तियों में हस्तक्षेप के बाद हाल ही में बैच वाइज़ जेबीटी भर्तियां भी प्रभावित हुई। प्रशिक्षुओं ने मांग की है कि आगामी 27 फरवरी को हिमाचल सरकार न्यायालय में जेबीटी प्रशिक्षुओं के समर्थन में अपना जवाब दे ताकि प्रदेश के हजारों जेबीटी प्रशिक्षुओं को राहत मिल सके।
जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि सही मायने में जेबीटी प्रशिक्षु ही प्राथमिक स्कूलों के बच्चे को पढ़ाने में सक्षम है क्योंकि उन्हें 2 साल तक प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है जबकि बीएड प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण बिल्कुल अलग है।