कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार था युवक……
नाहन (हिमाचलवार्ता)। थाना श्री रेणुका जी के तहत खाला क्यार गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की शिनाख्त श्री रेणुका जी विस क्षेत्र के खालाक्यार निवासी संदीप (33) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप घर से यह बोलकर निकला था कि वह जंगल में लकड़ियां लेने जा रहा है। जंगल में उक्त युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली। ग्रामीणों ने जब युवक को जंगल में फंदे पर झूला हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
उधर, थाना प्रभारी देवी सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक बीते कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार था और दवाइयां भी ले रहा था। उन्होंने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।