नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के परुथी ने आज 10 मार्च, 2021 को नाहन स्थित अपने कार्यालय में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई है। इस दौरान सीएमओ सिरमौर डॉ. के.के. पराशर भी वहां मौजूद रहे। इससे पहले 10 फरवरी को डॉ. परुथी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी।
वहीँ, टीकाकरण के बाद जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण पुनः गति पकड़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए लोगों को कोविड संबंधी जारी एसओपी का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान, बाजार व भीड वाली जगह पर सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।