
नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए कम से कम सरकार दें 100 नर्से- प्रीतम कौर
स्वस्थ्य मंत्री से मेडिकल कॉलेज एनजीओ फेडरेशन की अध्यक्ष ने पहले भी रखी थी मांग
नाहन। एनजीओ फेडरेशन डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की बैठक मंगलवार को नाहन में हुई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन की प्रधान प्रीतम कौर ने की। बैठक में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से नियुक्त किए गए कर्मचारियों को पिछले तीन वर्षों से कोई वेतन वृद्धि न दिए जाने पर रोष प्रकट किया गया।
प्रधान प्रीतम कौर ने इस मौके पर कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों के 111 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके चलते काफी वार्ड बंद हो गए हैं और मरीजों को स्पेशल वार्ड भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि कमीशन की मार्फत जो 374 स्टाफ नर्स का परिणाम आया है, उनमें से 100 नर्सों की तैनाती मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार करें।
बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने और विभिन्न प्रोजेक्टों में लगे कर्मचारियों के नियमितकीकरण के लिए पॉलिसी बनाने का आग्रह सरकार से किया है। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को एनपीएस इंप्लाई काली पट्टी लगाकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। एनजीओ फेडरेशन उनका समर्थन करती है।
इस अवसर पर एनजीओ फेडरेशन डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के महासचिव संदीप कश्यप, जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भारत भूषण, रंजना मांटा, यासमीन शेख, मयंक सकलानी, राहुल शर्मा, गुरनाम सिंह, सीमा तोमर, आशु सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।