हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने कब्र से निकाला शव, मौत के कारणों से उठेगा पर्दा
नाहन (हिमाचलवार्ता)। – जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में पुलिस ने एक युवक के शव को कब्र से खोदकर अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। हत्या की आशंका के चलते परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्र से बाहर निकाल लिया है। हालांकि यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला हत्या का है या नहीं।
जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को 32 वर्षीय नूर हसन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद बिना पोस्टमार्टम किये आनन-फानन में युवक के शव को दफना दिया गया था। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। इसके पश्चात अब पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकाला। हालांकि यह हत्या है या नहीं इसका खुलासा पुलिस जांच में ही होगा।