
कौलांवालाभूंड में पुलिस ने गाड़ी से बरामद की अवैध शराब की 9 पेटियां
नाहन (हिमाचलवार्ता)।– जिला मुख्यालय नाहन के कौलांवालाभूंड क्षेत्र में पुलिस ने एक गाड़ी से अवैध शराब की 9 पेटियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने पवन कुमार निवासी कौलांवालाभूड के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है जिसे पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कौलांवालाभूड के ढांगवाला क्षेत्र के समीप पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आ रही एक कार को जांच के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 5 पेटियां देसी शराब व 3 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।
डीएसपी हैडक्वार्टर पीडी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले में पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौसम निवासी लेही मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।