
नाहन (हिमाचलवार्ता) – उपमंडल पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में देर सांय अचानक ही आग लग गई।
आस पास के लोगों ने जैसे ही आग को भड़कते देखा, बिना समय गंवाए आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। लोग बाल्टी में भर कर पानी लेकर आए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकान में आग लगने की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।