रेणुका जी (हिमाचलवार्ता) । शिलाई उपमंडल की खलांडो वन वीट में रिजर्व फॉरेस्ट से देवदार के पांच पेड़ों के अवैध कटान मामले में वन विभाग ने 2 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि इन देवदार के पेड़ों की कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है। अवैध कटान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्यवाही शुरू की और इस दौरान दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
बार-बार कार्यवाही करने के बाद भी देवदार के पेड़ों पर वन माफिया कुल्हाड़ी चला रहे हैं। बता दें कि 2 दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने इन दोनों व्यक्तियों के घरों से 107 देवदार के स्लीपर व दस लॉन्स बरामद किए थे। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि शिलाई में अवैध पेड़ कटान के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।