
बता दें कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा इसे ट्रक यूनियन गोंदपुर के समीप लगाया गया है। इससे पहले उद्योगी क्षेत्र बीवीएन में में भी सीएनजी स्टेशन खोला गया है, और अब पांवटा साहिब में प्रदेश का दूसरा सीएनजी स्टेशन स्थापित हो गया है।
दरअसल पांवटा में वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है इसलिए यहां पर पॉल्युशन पर कंट्रोल पाने के लिए सीएनजी गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए बकायदा वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले 1 महीने से सीएनजी वाहनों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
यही नहीं सीएनजी स्टेशन उद्घाटन के दौरान देश की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनियों ने सीएनजी वाहनों के स्टॉल भी लगाए थे जहां पर वाहनों की बुकिंग की जा रही है।
इस मौके पर डीसी सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ते पोलूशन पर कंट्रोल पाने के लिए जिला सिरमौर में पहला सीएनजी स्टेशन खोला गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सीएनजी वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे।
जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण होगा उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति सभी लोग जागरूक रहें तथा जितना हो सके। सभी लोग अपने वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट करवाएं।
इस मौके पर एसपी सिरमौर खुशाल शर्मा, आरटीओ सोना चौहान, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह, वीडियो पांवटा साहिब गौरव धीमान, डीएफओ कुणाल अग्रिश, एचपी पैट्रोल पंप तथा सीएनजी स्टेशन संचालक दीपक गुप्ता, सहित शहर के कई लोग उपस्थित रहे।