नाहन (हिमाचलवार्ता)।- जिला सिरमौर में इन दिनों अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं। अवैध शराब के साथ कई लोग पकड़े जा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के कई पंचायतों में तो शराब पीने और बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है।
बुधवार को जहां नाहन शहर के अंतर्गत आने वाले कौलावाला भूड में अवैध शराब की 9 पेटियां बरामद की गई थी, तो वहीं आज संगडाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में पुलिस ने अवैध शराब व बियर की 53 पेटियां बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक दुकान में अवैध शराब की पेटियां हैं। जिसके चलते पुलिस की टीम ने दुकान में दबिश दी और 53 पेटियां शराब की बरामद की। बता दे कि छापेमारी के दौरान दुकान का मालिक मौजूद नहीं था लेकिन पुलिस ने दुकानदार के बेटे को पकड़ लिया है।
उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।