घर पर ही किया गया था आइसोलेट, देर रात हो गई थी मौत
नाहन (हिमाचलवार्ता)।– देश व प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा दूसरे चरण का कोरोना चिंता का विषय बन गया है। जिला सिरमौर में तिब्बती समुदाय के पांवटा के पूरूवाला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बुजुर्ग करीब 15 दिनों से अधिक समय से कोरोना से संक्रमित था।
संक्रमित को घर पर ही आइसोलेट किया गया था। वीरवार देर शाम बुजुर्ग ने आखिर दम तोड़ दिया। वही मेहरू वाला निवासी एक आशा वर्कर का पति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि मेडिकल कॉलेज पांवटा साहिब की दो लड़कियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
इसके अलावा आज कोरोना के अपडेट के अनुसार धौलाकुआं, बद्रीपुर, खोदरी, माजरी मे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने खबर की पुष्टि की है।