नाहन।जिला सिरमौर पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब व शिलाई में पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए। इसके अलावा पुलिस ने अवैध खनन पर भी शिकंजा कसा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब, माजरा व पुरुवाला व शिलाई में पुलिस टीम ने जगह जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना पर 177 चालान कर जुर्माने के तौर पर 48 हजार 200 रूपये की राशि वसूल की गई। इनमे तेज रफ्तार वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाईकर्स व फ्रेशर हॉर्न इस्तेमाल करने वालें तथा बिना मास्क और अवैध खनन करने पर यह चालान काटे गए है।
पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्यवाही कर उनके चालान काटे हैं। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।