रेणुकाजी (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की तहसील संगडाह की पंचायत खूड़ द्राविल के उप प्रधान ने कहा कि 20 फरवरी 2017 को श्यामा शर्मा ने मृत्यु से पहले वसीयत द्वारा अपनी संपत्ति मेरे नाम कर दी थी। कुलदीप ठाकुर ने ददाहू में एक पत्रकारवार्ता में बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्यामा शर्मा ने ही उनका पालन पोषण किया। उन्होंने बताया कि जब वह मात्र 14 साल का था तो वह पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्यामा शर्मा के घर आया और उन्होंने मुझे अपने बच्चे की तरह पालन पोषण किया। मुझे हर प्रकार की शिक्षा प्रदान करने का भी साधन दिया और उन्होंने ही मेरा विवाह किया था, मुझे हर प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से मैं उनके साथ रह रहा हूँ। लेकिन कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि वह अपने जीते जी अपने हाथों से वसीयत लिखकर मुझे अपनी जायदाद का मालिकाना हक दे गयीं थीं जिसका इंतकाल भी 14 अक्टूबर 2020 को मेरे नाम चढ़ गया। कुलदीप ठाकुर ने बताया कि जिस भाजपा नेत्री स्वर्गीय श्यामा शर्मा ने मेरा पालन पोषण कि वह आज मेरे साथ नहीं हैं लेकिन उनका साया मेरे साथ जिंदगीभर रहेगा और मैं उनको एक माँ के रूप में सदा याद करता रहूँगा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10