
नाहन । :- हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस थाना और यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कर रही है तो वहीं बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान भी काट रही हैं।
बता दें कि पांवटा साहिब में पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 42 लोगों के चालान काटे। इस दौरान इनसे 38,500 रुपए जुर्माना वसूला गया। वही, कोटपा अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 4 लोगों से पुलिस ने 400 रुपए जुर्माना वसूला।