
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब विधानसभा के कई गांव अभी भी पानी की समस्या जूझ रहे है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। डांडा आंज के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम वासियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर मदद की गुहार लगाई बावजूद इसके भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 सालों से पानी की समस्या आ रही है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कुछ माह पहले पाइपलाइन बिछाई गई, परंतु वह पाइपलाइन अस्थायी रूप से बिछाई गई। जो कि दो-तीन माह बाद ही टूटना शुरू हो गया। अब ग्रामीणों हो पानी ढोकर लाना ही पड़ रहा है। यहां तक कि पशुओं के लिए भी अब बड़ी समस्या बन गई है। इसी कड़ी में डांडा आज गांव के लोगों के लिए यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी हैं।
गांव के लोगों को लगभग डेढ़ साल से पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कई बार सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी मदद की गुहार लगाई है परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।
इसी समस्या को लेकर ग्राम पंचायत डांडा के प्रधान उप प्रधान समेत ग्रामीण वासियों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष भी मदद की गुहार लगाई और उन्हें ज्ञापन सौंपा के उनके समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जल्दी ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग को शीघ्र ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।