
वन विभाग के कर्मचारी द्वारा ड्रमों से शराब फैंकी गई
पांवटासाहिब:- पांवटा साहिब में नशा तस्करों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इन दिनों केवल नशा तस्करों और नशे के कारोबार की खबरें ही मीडिया की सुर्खियां बन रही है। ठीक ऐसे ही बुधवार को खारा के घने जंगलों में वन विभाग द्वारा पांच ड्रमों में भरी जहरीली अवैध शराब को नष्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दो भट्टियों सहित पांच ड्रम अवैध शराब बनाने के जिनमें तकरीबन साढ़े नो सौ लीटर रॉ-मैटेरियल भी रखा गया था जिसे वन विभाग की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया है।
डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि खारा के जंगलों में दो भट्टियों सहित साढ़े 9 सौ लीटर रॉ मैटेरियल अवैध शराब को भी नष्ट किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भट्टियों को नष्ट करने वालों में बीओ सुमंत वनरक्षक रणवीर वन कर्मी हरिचंद आदि शामिल रहे
।