
युवकों ने कूदकर अचेत अवस्था में युवती को निकाला बाहर,पहुंचाया अस्पताल
नाहन।:- हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते कुल्हाल पुल से एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही युवती ने छलांग लगाई तो लोगों ने देख लिया तो कुछ लोग नहर में कूद गए और युवती को अचेत अवस्था में बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक युवती पांवटा के कानुवाला की रहने वाली है। बताते है की लड़की की घर में फोन को लेकर लड़ाई हुई , जिसके बाद वह आत्महत्या करने नहर में कूद पड़ी। हालांकि आपको बताते चले कि उस दौरान उपस्थित रहे युवकों ने उसे बचा लिया और उसे अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
युवती की पेट से पानी निकल जाने बाद वह कुछ घण्टों में ही होश में आ गई। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि युवती कानुवाला की है और अब वह ठीक है। फ़ोन के चक्कर में युवती घर में भाई से लड़ाई कर नहर में कूद पड़ी।