
नाहन।:- एंकर – बढ़ती गर्मी के साथ ही आगजनी के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं नाहन शहर की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड के साथ लगते जंगल मे पिछले 3 दिनों से आग लगी हुई है जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
वीओ 1 जंगल में 3 दिन पहले आग लगी थी जिसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है हालांकि वन विभाग व फायर ब्रिगेड कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं मगर आग लगातार बढ़ रही है।
आज सुबह यह आग शहर की ऐतिहासिक विला राउंड सैरगाह पहुंच गई हालांकि यहां फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सैरगाह में आग को फैलने से रोक लिया।
स्टेशन फायर ऑफिसर पीएस सैन ने बताया कि जंगल में अधिकतर स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया है मगर अधिक सुखा होने की वजह से आग लगातार बढ़ रही है।
अग्निशमन विभाग ने फायर सीजन के दौरान लोगो से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि आगजनी की घटना को लेकर तुरंत फायर ब्रिगेड और वन विभाग को सूचित करें ताकि आगजनी से पेड़ पौधों के जलने से बचा जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।