
नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। तो वही, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है। बीते कल देर रात आईजीएमसी शिमला में अमरपुर मोहल्ला नाहन की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत का मामला सामने आया था। हालांकि अभी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव नाहन नहीं पहुंचा है, मगर एमसी नाहन के द्वारा पूरे अमरपुर मोहल्ले को सुबह से ही सैनिटाइजेशन करना शुरू कर दिया है।
एमसी के अधिकारी सुलेमान ने बताया कि महिला के संस्कार के लिए भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत टीम बना दी गई है। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों से संपर्क कर संस्कार हेतु पीपीई किट की व्यवस्था कर कर्मचारियों को मुस्तैद कर दिया गया है। वहीं, महिला के शव को घर नहीं लाया जाएगा बल्कि सीधे श्मशान घाट ले जाया जाएगा।
एमसी के द्वारा बकायदा अमरपुर मोहल्ला एसपीसहित पूरे शहर में कचरा प्रबंधन गाड़ी के माध्यम से सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि पहनने को लेकर लोगों को जागरूक संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। वहीं, बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अमरपुर मोहल्ले में गम का माहौल है। मगर कोरोना नियमों के चलते लोग अंतिम शव यात्रा में शामिल नहीं हो सकते।