
अभिनेत्री मनीषा माया नगरी में अपने अभिनय लोहा मनवा चुकीं हैं। इससे पहले मनीषा स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल इश्कबाज़ में नजर आ चुकीं हैं।इश्कबाज़ में मनीषा का किरदार लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद अब आप मनीषा को स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले नाटक अम्मा के बाबू की बेबी में सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे देख सकेंगे।
अम्मा के बाबू की बेबी में मनीषा बिंदिया नाम के कैरेक्टर को प्ले करती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए कुछ झलकियां भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इस सीरियल में मनीषा अपने पिछले कैरेक्टर से कुछ हट के करती नजर आएंगी। अम्मा के बाबू की बेबी में वो नेगेटिव रोल प्ले करती नजर आएंगी। अब देखते हैं कि दर्शकों को मनीषा का ये नया अंदाज पसंद आता है या नही।