श्री रेणुकाजी (हिमाचलवार्ता)। ददाहू अस्पताल में चल रहे बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर के कारण एक ओर जहां अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं इन दिनों बाजारों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे में यहां कोविड का खतरा कई गुना बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहा है लेकिन लोग केवल पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए ही मास्क का इस्तेमाल करते हुए देखे जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन कोविड महामारी को लेकर उनमें कोई जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि प्रदेश सरकार को ऐसे समय में शिविर लगाकर लोगों
को इस महामारी में नहीं झोंकना चाहिए था। बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में एक एक रोगी के साथ उनके कई कई परिजन आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ उमड़ना स्वभाविक ही है। शिविर में भीड़ के चलते एक ओर जहां अस्पताल बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है वहीं बसों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। स्थानीय व्यापारी वर्ग व लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में यहां के लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Friday, May 16