नाहन(हिमाचल वार्ता)रामपुर माजरी, रामपुर बंजारण, घुघलो, खंबानगर खैरी के लिए 3.5 करोड़ रुपये की योजना बनाई जा रही है
नाहन-13 अप्रैल-विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे नाहन विधानसभा क्षेत्र में गर्मियों के सीजन को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन के दृष्टिगत संभावित पेयजल समस्या को देखते हुए विभाग को आम जनों के साथ आपसी तालमेल के साथ मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए ताकि समस्या उत्पन्न होते ही समाधान हो सके।
डा. बिन्दल आज नाहन में जल शक्ति विभाग के नाहन और पांवटा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डा. बिन्दल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पांवटा खंड की 12 पंचायतों की पेयजल योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रभावित हरिपुरखोल पंचायत में चार टयूबलर वैल पूरे कर दिए गए है, इसी प्रकार हरिपुर खोल के लिए 410 फुट गहरा बोरवैल लगाया गया है जिसमें 17-18 एलपीएस पानी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदूणी पेयजल के लिए खादर से टयूबवैल लगा दिया गया है। कोलर में नया टयूबवैल लगा दिया गया है जिसमें 14 एलपीएस पानी है। मिश्रवाला, माजरा फतेहपुर में नये बोरवैल लगा दिए गए है। धौलाकुआं पेयजल येाजना को लगभग पूर्ण किया गया है, क्यारदा पेयजल योजना को 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
रामपुर माजरी, रामपुर बंजारण, घुघलो, खंबानगर खैरी के लिए 3.5 करोड़ रुपये की योजना बनाई जा रही है। पलहोड़ी के लिए दो और टयूबवैल शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ह।
नाहन क्षेत्र में गिरि नदी से धारटी के इलाकों को पानी देने का कार्य जोरों पर चला है, इस योजना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। पंजाहल, नैहली धीड़ा, नावनी, देवका पुडला, दघेड़ा व थाना कसोगा व बिरला पंचातय की पेयजल योजनाओं को इससे जल दिया जाएगा, इलाके का यह सबसे बड़ा कार्य है।
इस मौके पर नाहन मंडल के जल शक्ति मंडल के अधिशसी अभियंता मनदीप गुप्ता, पांवटा मंडल के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह व अन्य सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित रहे।
Breakng
- श्रीरेणुकाजी में गुरु पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य परंपरा का भावपूर्ण निर्वहन
- सिरमौर में भारी बारिश से ₹1.32 करोड़ का नुकसान और 43 सड़कें बंद
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
Friday, July 11