नाहन(हिमाचल वार्ता)जिला सिरमौर की उपमंडल शिलाई की ग्रामं पंचायत क्यारी गुण्डाह के डोहर गांव में युवक को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है। युवक को सिर, बाजू व शरीर के अन्य जगह से तेंदुए ने बुरी तरह नोचा दिया है।
आसपास के लोगो ने जब युवक के चिल्लाने की आवाजें सुनी तो एकत्रित होकर मुश्किल से तेंदुए के चंगुल से छुड़ाकर शिलाई अस्पताल पहुँचाया, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार दीपचंद पुत्र तुलसी राम, गाँव डोहर निवासी अपने गांव के साथ लगते जंगल मे मवेशियोंयों को घास चुगाने के लिए लेकर गया था कि अचानक जंगली तेंदुआ मवेशियों को देखकर दीपचंद की तरफ लपक गया है। जब तक दीपचंद खुद को सम्भलता, उससे पहले ही तेंदुए ने हमला कर दिया तथा दीपंचद को बुरी तरह घायल कर दिया है।
शिलाई अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शीतल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दीपचंद को तेंदुए ने बुरी तरह नोचा है सिर, बाजू व अन्य जगह शरीर पर तेंदुए के नाखूनों से गहरे घाव पड़े है।
गंभीर हालत में युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है तथा आगामी स्वास्थ्य देखभाल के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कार्यकारी वन परिक्षेत्र शिलाई विद्या सागर ने बताया कि तेन्दुए ने युवक पर हमला किया है ऐसी सूचना उन्हें मिली है वह अपनी टीम के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए मौका का निरीक्षण करेंगे।
दीपचंद के लिए मेडिकल के आधार पर धनराशि की राहत विभाग की तरफ दी जाएगी। राहत राशि के लिए युवक को अपने सभी अस्पताल के पर्चे व दवाइयों के बिल देने होंगे।