
नाहन (हिमाचल वार्ता) :- उपमंडल पांवटा साहिब में भाजपा महिला मोर्चा ने पांवटा साहिब में नवरात्रि के शुभअवसर पर सुंदरकांड का पाठ कर विश्व शांति की दुआ मांगी। कोरोना के दूसरी स्ट्रेन ने देश में तूफान मचाया है।
इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा शिवानी वर्मा ने नवरात्रि के मौके पर सुंदरकांड का पाठ किया,जिसमे महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।
अध्यक्षा शिवानी वर्मा ने बताया कि सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है जो श्रीराम के भक्त हनुमान की विजय का है और मनोवैज्ञानिक नजरिए से यदि देखा जाए तो यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला काम करता हैं।