नाहन(हिमाचल वार्ता):- हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले निरंतर बढ़ते जा रही है। मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल का है, जहां एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय गुरदेव सिंह पुत्र संतोष निवासी किशन कोट के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार युवक ने कल अदेर शाम घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे सिविल अस्पताल पांवटा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों का कहना है कि युवक काफी समय से तनाव में था। उधर, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।