
नाहन (हिमाचलवार्ता)। डीएसपी पांवटा साहिब कीजिये अगुवाई में पुलिस टीम का एक काफिला आज मुख्य बाजार सहित अनेकों जगह पर कोरोना के प्रति जागरूक करने निकला।
बता दे कि कोरोना को दूसरी स्ट्रेन ने प्रदेशभर में हाहाकर मचा दिया है। लोगों को अस्पताल में बेड तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही। ऐसे में लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी हो गया है।
पांवटा में कोरोना की लहर ने कहर बरपाया है और इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर,एसएचओ संजय शर्मा व पुलिस जवानों संग लोगों को कोरोना पैंफलेट बांटकर जागरूक कर मास्क वितरित किये गए। डीएसपी ने कहा कि इस जागरूकता अभियान में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा और जिनके पास मास्क नही हैं। उनको मास्क वितरित किये जाएंगे।
उन्होंने दुकानो का निरीक्षण सहित बसों का निरीक्षण भी किया जहां कई दुकानों में सेनिटाइजर तक कि व्यवस्था नही की गई है तो वो ,वीर बहादुर ने अपील करते हुए कहा कि दुकानों में सेनिटाइजर रखे और सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखे