नाहन। (हिमाचलवार्ता) :- पूरे देश में आक्सीजन सिलेंडर की महामारी चली हुई है ऐसे समय में कालाअम्ब के एक उद्योगपति ने दिल्लीजिसे के निवासियों को मुफ्त में आक्सीजन देकर परोपकार कमा रहे हैं जबकि इन दिनों कालाबजारी करने वाले खूब धन की कमाई करने में लगे हुए हैं!
कालाअम्ब में 2007 में मा बाला सुन्दरी गैसिज प्लांट की स्थापना हुई थी जिसे हरियाणा के शहजादपुर निवासी पुष्पेंद्र मित्तल ने 2016 में खरीदा था! अभी हाल ही मे कोविड-19 के दूसरे दौर में कोरोना ने ऐसा रंग दिखाया कि लोगों का जीना दूभर हो गया तथा इस के साथ ही कोरोना की दवाईयां तक मिलनी मुश्किल हो गई! जो वेक्सीन इस के उपचार के लिए आई उस के लिए भी सरकारी अस्पतालों में लाईने लगनी शुरू हो गई! इस बिमारी ने रफ्तार इस तरह बढाई कि मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता होने लगी! मरीजों की गिनती इस तरह अस्पतालों में पहुंचने लगी कि आक्सीजन की कमी पडने से कई अस्पतालों में मरीज आक्सीजन के बिना मरने लगे!
ऐसे मौके पर मित्तल ने इन्सानियत का फर्ज निभाते हुए कोविड के मरीजों को मुफ्त में सिलेंडर भर कर देने शुरू किए! उन्होंने बताया कि दिल्ली से जो भी खाली सिलेंडर लेकर उन की फैक्ट्री में आता है वह उसका सिलेंडर मुफ्त में भर कर दे रहे हैं! उन्होंने कहा कि हर रोज 200 सिलेंडर उन की फैक्ट्री से जा रहे हैं!