नाहन(हिमाचलवार्ता)कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के कई रुट बन्द होने और सवारियां न मिलने के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मीडिया से बात करते हुए अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फिर से मामले बढ़ने के कारण यात्रियों में काफी कमी आई है जिस कारण एचआरटीसी के कई रूट घाटे में चल रहे थे।
इसके अलावा पड़ोसी राज्यों देहरादून चंडीगढ़ दिल्ली आदि में वीकेंड लॉकडाउन के कारण भी एचआरटीसी के लॉन्ग रूट प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि घाटे के चलते हैं।
एचआरटीसी नाहन डिपो के छोटे-बड़े करीब 10 रूट बंद कर दिए गए है। यात्रियों की कमी और रूट बंद होने के कारण एचआरटीसी नाहन डिपो की आमदनी 25% तक सिमट कर रह गई है।