
नाहन ।(हिमाचलवार्ता) :-कोरोना संकट में सांसो की रफ्तार रुक ना जाए इसको लेकर जिला सिरमौर औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के एक उद्योगपति ने कोविड-19 मरीज के लिए निशुल्क गैस देने का निर्णय लिया है। बाला सुंदरी गैसेज प्राइवेट के मालिक पुष्पेंद्र मित्तल का कहना है कि कोरोना संकट में वे सरकार और हर जरूरतमंद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
बता दें कि पुष्पेंद्र मित्तल बड़े की धार्मिक प्रवृत्ति के उद्योगपति हैं। त्रिलोकपुर रोड स्थित बाला सुंदरी गैसेज के नाम से उनके प्लांट में करीब 300 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन गैस का उत्पादन किया जा रहा है। यही नहीं इनके द्वारा दिल्ली हरियाणा पंजाब के करीब 300 से अधिक लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन भी इनके द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
बड़ी बात तो यह है कि आज हेल्थ सेक्रेट्री हिमाचल प्रदेश के साथ हुई वीसी में पुष्पेंद्र मित्तल ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वह अपने प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं आने देंगे। मित्तल ने बताया कि आपदा की स्थिति में वे अपने प्लांट का उत्पादन भी जल्द बढ़ा देंगे। गौरतलब हो कि बाला सुंदरी गैसेस प्लांट के द्वारा उद्योगों को बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है।
मगर देश पर आए इस संकट को लेकर मित्तल के द्वारा स्वास्थ्य आपूर्ति हेतु उद्योगों के लिए आपूर्ति कम कर दी गई है। बड़ी बात तो यह है कि जीरकपुर डीआरडीओ के द्वारा भी बाला सुंदरी गैसेस से डिमांड की गई है। जिला सिरमौर में पांवटा साहिब और औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में ऑक्सीजन गैस निर्माण किया जाता है। जबकि मेडिकल कॉलेज नाहन में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है मगर वह चालू अवस्था में नहीं है।
ऐसे में जिस प्रकार प्रदेश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं उसको लेकर अब इन दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के सरकार के लिए दाया हाथ साबित होंगे। पुष्पेंद्र मित्तल का कहना है कि इस महा आपदा में उन्होंने निर्णय लिया है कि कोविड-19 पेशेंट को विनीत स्कूल निशुल्क गैस उपलब्ध कराएंगे। वही पुष्पेंद्र मित्तल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी पैनिक ना हो।
मित्तल का कहना है कि वह किसी भी तरह से मेडिकल गैस की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को बेवजह गैस को स्टोर करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह औद्योगिक सप्लाई पूरी तरह से बंद कर लोगों की सेवा में अपना पूरा प्लांट समर्पित कर देंगे।