नाहन।(हिमचलवार्ता) :- डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने टीम सहित कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस स्टेशन गेट के सामने अलग आईओ डेस्क लगाया गया है। इससे शिकायत कर्ता वहां गेट और आईओ के बाहर से आवेदन दे सकता है। यदि शिकायत से संतुष्ट है तो वह कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेगा।
इससे क्षुद्र शिकायतों को रोका जा सकेगा और साथ ही पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आएंगे। वहीं दूसरी तरफ आज डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने सभी पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज करवाया।
पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब, माजरा, शिलाई, पुरुवाला को आज पवित्र कर दिया गया है। चूंकि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस थाना पांवटा परिसर की सफाई एसएचओ संजय शर्मा की देखरेख में की गयी। पुलिस बैक, फ्रंट, इनडोर और आउटडोर परिसर को साफ कर दिया गया है।