नाहन( हिमाचलवार्ता)सिरमौर जिला में आज रात से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा । कर्फ्यू के मद्देनजर जारी गाइडलाइंस को लेकर आज डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी मीडिया से रूबरू हुए।
वीओ 1 डीसी ने बताया कि आदेशों के मुताबिक रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की ही आवाजाही हो पाएगी । जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है जो जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना करवाएगी।
डीसी ने कहा कि जिला में 10 इंटर स्टेट बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी की जा रही है जहां से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य से बिना कोरोना रिपोर्ट व बिना पंजीकरण आने व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहना होगा और होम आइसोलेशन पर भी प्रशासन की पूरी निगरानी रहेगी।
डीसी ने कहा कि उद्योगों में कामकाज प्रभावित ना हो इसलिए कामगारों की आवाजाही जारी रहेगी मगर सभी उद्योगों को कामगारों के आई कार्ड जारी करने होंगे साथ ही उद्योग परिसरों में कामगारों की कोरोना स्क्रीनिंग भी करनी होगी।