
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा की तरफ से एक युवक चिट्टा लेकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बहराल बेरियर पर नाका लगाया तभी सामने से 20 वर्षीय युवक विकास पुत्र श्याम लाल निवासी धौलाकुंआ आया तो पुलिस टीम ने रोका और छानबीन शुरू कर दी ।
इस बारे में डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ही डीएसपी वीर बहादुर तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 3.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया ।
पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।