ददाहू।(हिमाचलवार्ता)। णुका के विधायक विनय कुमार ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप। उन्होंने कहा कि 150 रुपए में जो वैक्सीन आती है उसे 400 से 500 में खरीदा जा रहा है। उसके बावजूद भी लोगों को वैक्सीन नहींलगाई जा रही है। वैक्सीनेशन पीरियड पूरा होने के बाद उन्हें कोरोनावायरस हो रहा है। वैक्सीनेशन के बाद मौतें भी हो रही है। विनय कुमार ने कहा कि यह इंजेक्शन पानी है या वैक्सीन है। यदि वैक्सीन होती तो अपना असर जरूर दिखाती। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की लापरवाही है। सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए 1 साल से कोविड-19 हुआ है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सरकार के पास वेंटिलेटर नहीं है अक्सीजन भी नहीं है। बीजेपी के नेता ऑक्सीजन की गाड़ियां रोक कर अपनी फोटो खिंचवा रहे। ऑक्सीजन की गाड़ी में गुब्बारे लगाकर दर्शा रहे हैं कि ऑक्सीजन हमने दिया है उसमें भी बहुत बड़ा घोटाला है। कोरोनावायरस फैलाना महज बीजेपी की देन है। कोरोना को रोकना है तो संपूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए तब ही जाकर कोरोना फैलने से रुक सकता है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13