नाहन(हिमाचलवार्ता)– पांवटा साहिब में पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। यही नहीं बल्कि पुलिस प्रतिदिन नशे के कारोबार ओर अवैध खनन करने वालों का लगातार शिकंजा कस रही है। वहीं कोरोना गाइडलाइन तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस प्रशासन माजरा, शिलाई और पांवटा साहिब में लगातार चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस द्वारा ओवरस्पीडिंग, वाहन चलाते हुए मोबाइल का उपयोग, रैश ड्राइविंग आदि करते हुए 293 वाहनों के चालान कर 41200 का जुर्माना वसूला गया।
वहीं अवैध खनन करने वाले 12 वाहनों से 6,000 का चालान किया गया, तो वहीं एसएचओ पुरुवाला ने 44,500 ओर एस एच ओ माजरा 16,500 का जुर्माना वसूला है।
बिना हेलमेट के 87 वाहनों से 6000 रुपये जुर्माना वसूला गया है। अब नशे के खिलाफ भी मुस्तैद हो गई है। पुलिस ने धूम्रपान करने वाले 40 लोगों से 4000 का जुर्माना वसूला है।