नाहन(हिमाचलवार्ता)– जिला सरमौर में जल शक्ति उप मण्डल माजरा अतंर्गत 17 जल रक्षकों कि नियुक्ति की जाएगी। यह जाानकारी अभियन्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस उपमण्डल के अतंर्गत ग्राम पंचायत पुरूवाला में 2, पातलियों में 2, बहराल 1, पिपलीवाला 1, पलहौडी 2, हरिपुरखोल 1, कोलर 2, परदूनी 1, रामपुर-भारापुर 1, माजरा 2, मिश्रवाला 1 तथा धौलाकुंआ मंे 1 पद भरे जाएंगे।
उन्होने बताया कि आवेदनकर्ता 10 मई, 2021 को सांय 3 बजे तक सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमण्डल कार्यालय माजरा में आवेदन कर सकते है। अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित 12 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे जल शक्ति उपमण्डल माजरा के कार्यालय मंे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आवेदक द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की छंटनी के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी संबंधित ग्राम पचंायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की नियुक्ति ग्राम पंचायत द्वारा पूर्णतया अस्थाई रूप से होगी। नियुक्ति पर जल रक्षक का मासिक देयमान 3300 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता जोकि कम से कम आठवी/दसवी पास का प्रमा पत्र/चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र जैसे बी0पी0एल0, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा/तलाकशुदा/ इकलौती महिला, अनाथ/एकमात्र संतान-बेटी आदि प्रार्थना पत्र के साथ भेजे। उन्हांेने बताया कि ओवदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13