नाहन(हिमाचलवार्ता) :-
गुरु की नगरी पांवटा साहब में हिमाचल उतराखंड के बॉर्डर लाइन पर काम कर रहे फ्रंट लाइन के कोरोना जवान,पटवारी और तकनीकी सहायकों को ब्लॉक ऑफिसर गौरव धीमान ने मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए।
इस दौरान गौरव धीमान ने उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगती सीमाओं का भी निरीक्षण किया। गौरव धीमान में कोरोना महामारी के चलते सीमाओं पर दिन रात दते जवानों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ।
उन्होंने कहा कि बिना ई पास के आ रहे वाहन चालकों को प्रवेश न दिया जाए। गौर हो कि पांवटा में एसडीएम का पद खाली है। पांवटा विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं का जिम्मा बीडीओ गौरव धीमान के कंधों पर आ गया है।