नाहन 01 मई (हिमाचलवार्ता) :- जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के आंजभोज में बन रही सड़क के निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है। बता दें कि सड़क केवल टेंपरेरी बनाई जा रही। और साथ के साथ सड़क के निर्माण कार्य में लगाया गया मटेरियल भी बेकार बताया जा रहा है।
अम्बोया से राजपुर तक बन रही सड़क को ग्रामीणों ने उखाड़ दिया, उनका कहना है कि इसमें घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है जिससे सड़क साथ के साथ उखड़ रही।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अच्छी सड़क सुविधाएं दी जाए और ग्रामीण क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित न रह सके। गांव के प्रवीण चौहान का कहना है कि पिछले दिन ही सड़क में टायरिंग की गई है, और उसके बाद इस सड़क से कई गाड़ियां होकर गुजरी है। ओर सड़क एक ही दिन मे उखड़ गई।
यही नहीं बल्कि माइनिंग की कई बड़ी गाड़ियां इस सड़क से होकर गुजरती है जो कि एक खतरे का कारण भी बन सकता है।
कुछ लोगों का कहना है कि यदि सरकार सड़क निर्माण कार्य करवा रही हो तो ऐसा करवाएं ताकि आने वाले कई वर्षों तक इसकी सुविधाएं लोगों को मिल सके और सड़क अच्छी खासी बनी रहे।