नाहन(हिमाचलवार्ताआनलाइन)-=जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की गत दिनों नाहन में हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने जिला में आक्सीजन बेड क्षमता बढ़ाने के निर्देश के जारी किए थे। जिसके तहत आज जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0 परूथी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि श्री साई अस्पताल एवं टंªामा सेन्टर नाहन में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 18 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें केन्द्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति सहित 16 बेड व ऑक्सीजन कंसट्रेटर सहित 2 बेड उपलब्ध होगें।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय क्लीनिकल समिति के सदस्य जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0के0के0पराशर व प्राचार्य डॉ0 वाई0एस0परमार0मेडिकल कॉलेज द्वारा श्री साई अस्पताल में निरीक्षण करने के उपरान्त समिति द्वारा किए गए सिफारिश के बाद लिया गया है।
उन्हांेने बताया कि प्रशासन ने दैैनिक आधार पर उपयोग हो रहे उपकरणों के अनुसार श्री साई अस्पताल में बेड के शुल्क निर्धारित किए है। जिसमें वेन्टीलेटर के साथ ऑक्सीजन सप्लाई सहित दैनिक भोजन की व्यवस्था सहित 8 हजार रूपये तय किए गए है। इसके अतिरिक्त केवल आक्सीजन की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए प्रति बेड 3 हजार रूपये भोजन सहित तय किए गए है जबकि पीपीई कीट, एन-19 मास्क व तीन स्तरीय मास्क व कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्री साई अस्पताल में ईलाज करवा रहे मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा जबकि अस्पताल को एसडीआरएफ प्रावधान के तहत शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कोरोना मरीजों के ईलाज संबंधी कार्यों के लिए श्री साई अस्पताल व मुख्य चकित्सा अधिकारी द्वारा एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15