
नाहन (हिमाचलवार्ता) :- जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गत्ताधार में पुलिस ने एक दुकान में दबिश दी। इस दौरान चरस और शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी तो इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गत्ताधार में एक व्यक्ति दुकान में शराब और चरस बेचने का अवैध धंधा करता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गत्ताधार निवासी भगतराम की दुकान में दबिश दी।
इस दौरान दुकान से 104 ग्राम चरस,17 पेटी सिरमौर ऑरेंज शराब के अलावा 41 बोतल अंग्रेजी शराब और 17 बोतल बियर बरामद हुई। पुलिस उप अधीक्षक शक्ति सिंह ने खबर की पुष्टि की है।