नाहन(हिमाचलवार्ता)– जिला सिरमौर में 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने का समय निर्धारित किया गया हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कई दुकानदारों ने नियमों की अवहेलना की। बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बाजार का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने नाहन के कच्चा टैंक, चौटा चौक, बडा चौक, गुन्नूघाट और नया बाजार क्षेत्रों में कई दुकाने खुली हुई देखी। वही खरीदार पुलिस को देख कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने दुकानदारों का मौके पर चालान काटा और उन्हें आखरी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
तो वही पुलिस ने सही ढंग से मास्क न पहनने पर 12 लोगों का भी चालान किया। पुलिस बार-बार लोगों से सहयोग की अपील कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग ऐसी हरकतें करते हुए बाज नही आ रहे हैं।