नाहन मैडिकल काॅलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार हो रहा इजाफा
नाहन (हिमाचलवार्ता)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन के लिए 1.25 करोड़ रुपये की लागत से 300 एल.पी.एम. ऑक्सीजन प्लांट के लोर्कापण के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आाभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट कोविड रोगियों के लिए वरदान सिद्ध होगा साथ ही भविष्य में यह ऑक्सीजन प्लांट अन्य रोगियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी रहेगा।
डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने ऑक्सीजन प्लांट के लोर्कापण अवसर पर नाहन मैडिकल काॅलेज को 1000 एल.पी.एम. ऑक्सीजन प्लांट देने का वायदा किया है जो कि हमारे नाहन और सिरमौर क्षेत्र के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसी प्रकार नाहन मैडिकल काॅलेज के लिए 32 लाख रुपये की एक नई आर.टी.पी.सी.आर. कोविड टैस्टिंग मशीन स्वीकृत की है, जिससे कोविड रोगियों की टैस्टिंग की संख्या बढ़ेगी और कोविड के तीव्र उपचार में सहायता मिलेगी।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन मैडिकल काॅलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही प्रदेश सरकार द्वारा मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के लिए 126 स्लाईस हाई रेजूलिशन सी.टी. स्कैन मशीन, लैपरोस्कोप और डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है जो कि शीघ्र ही स्थापित हो जाएगी।
डा. बिन्दल ने कहा- ‘‘नाहन मैडिकल काॅलेज, कोविड रोगियों के उपचार में भरसक प्रयास कर रहा है। हम अपने मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ का नाहन और सिरमौरवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हैं..!’’